दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज पाँच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। इसका मतलब है कि सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में रहना होगा। केंद्रीय जाँच एजेंसी ने पाँच दिन की ही हिरासत मांगी थी। सीबीआई ने सिसोदिया को राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया था। उप-मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद से ही प्रदर्शन कर रहे आप के कार्यकर्ताओं ने आज देश के कई शहरों में प्रदर्शन किया। सिसोदिया की पेशी के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर भारी सुरक्षा मौजूद थी।