नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के शाहीन बाग़ में चल रहे धरने में शनिवार को पहुंचे एक शख़्स ने फ़ायरिंग कर दी। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने शख़्स को हिरासत में ले लिया। कुछ दिन पहले ही शाहीन बाग़ में चल रहे धरने में पहुंचे एक युवक ने भी फ़ायरिंग करने की कोशिश की थी लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया था।