loader

लोकसभा 2024ः आप के दिल्ली-हरियाणा में 5 प्रत्याशी घोषित, विधायकों को उतारा

दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार 27 फरवरी को चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। यहां पर उसका कांग्रेस से समझौता है। यानी चार सीटों पर इंडिया गठबंधन की ओर से भाजपा का मुकाबला आप सीधे करेगी। आप ने चार मौजूदा विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के दिल्ली आवास पर आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लेकर इसकी घोषणा की गई।

दिल्ली में AAP ने नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। नई दिल्ली के लिए, AAP ने सोमनाथ भारती को नामित किया है; पश्चिम के लिए, महाबल मिश्रा हैं। पूर्व से कुलदीप कुमार को जबकि दक्षिणी दिल्ली सीट से सहीराम पहलवान को उम्मीदवार बनाया गया है। महाबल मिश्रा हालांकि कांग्रेस नेता है, लेकिन उन्हें आप की ओर से यह सीट मिली है।

ताजा ख़बरें

दिल्ली की सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन AAP के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2014 और 2019 के आम चुनावों में भाजपा ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटें जीती थीं। AAP और उसके सहयोगी दल कांग्रेस के बीच हाल ही में दिल्ली में सीट-बंटवारे पर समझौता हुआ है। इसलिए, AAP ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं जो चार सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि कांग्रेस तीन निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारेगी।

आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को हरियाणा के कुरूक्षेत्र से लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा है। यह सीट आप को कांग्रेस से गठबंधन के तहत मिली है। आप का मौजूदा विधायकों और सांसद को टिकट देना बता रहा है कि वो किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। अगर मौजूदा विधायक लोकसभा चुनाव हारते हैं तो पार्टी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। यही स्थिति हरियाणा की एकमात्र सीट की भी है, जहां राज्यसभा सांसद को उतारा गया है।

2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने इसी तरह का सीट बंटवारे का फॉर्मूला प्रस्तावित किया गया था। लेकिन दोनों पक्षों के बीच बातचीत नाकाम हो गई थी। भाजपा ने 2019 के चुनावों में सभी सात सीटों पर आप और कांग्रेस को करारी शिकस्त दी थी, जिन्होंने 50% से कम वोट हासिल किए थे। हालांकि अगर दोनों मिलकर लड़ते हैं तो भाजपा पर भारी पड़ सकते हैं।

दिल्ली से और खबरें

दिल्ली के अलावा, AAP और कांग्रेस ने गुजरात, चंडीगढ़ और गोवा में सीट बंटवारे को भी अंतिम रूप दे दिया। हालाँकि, इंडिया गठबंधन के सहयोगी पंजाब में सीट-बंटवारे का समझौता नहीं कर सके, जहाँ AAP ने पहले कहा था कि वह सभी 13 लोकसभा क्षेत्रों पर चुनाव लड़ेगी। लेकिन जो हालात बन रहे हैं, उसमें कोई ताज्जुब नहीं कि आप पंजाब में भी कांग्रेस से समझौता कर ले और उसे ज्यादा सीटें ऑफर कर दे।

पंजाब की सीटों पर आप के गोपाल राय ने कहा, "पंजाब लोकसभा उम्मीदवारों के नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें