दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार 27 फरवरी को चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। यहां पर उसका कांग्रेस से समझौता है। यानी चार सीटों पर इंडिया गठबंधन की ओर से भाजपा का मुकाबला आप सीधे करेगी। आप ने चार मौजूदा विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के दिल्ली आवास पर आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लेकर इसकी घोषणा की गई।
लोकसभा 2024ः आप के दिल्ली-हरियाणा में 5 प्रत्याशी घोषित, विधायकों को उतारा
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली और हरियाणा के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। यह निर्णय मंगलवार 27 फरवरी को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद आया है।
