सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को योग गुरु रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद को बड़ा झटका दिया है। इसने पतंजलि के कथित भ्रामक और झूठे विज्ञापनों के मामले में इसके एमडी को अवमानना नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही विज्ञापन के मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए केंद्र को फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि 'सरकार आंखें बंद करके बैठी है।' सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह के विज्ञापन के जरिए पूरे देश को गुमराह किया जा रहा है। इसने कहा कि सरकार को तत्काल कुछ कार्रवाई करनी होगी।