राजधानी दिल्ली में एक और हफ़्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसके तहत अब पाबंदियाँ 24 मई को सुबह 5 बजे तक जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की। उन्होंने संक्रमण के मामले का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह कम हुआ ज़रूर है लेकिन पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर अभी भी 5 फ़ीसदी से ऊपर बनी हुई है। इसी कारण पहले से जारी सभी पाबंदियाँ जारी रहेंगी। मेट्रो सेवा भी बंद ही रहेगी। राजधानी में शादी समारोहों पर भी पूरी तरह रोक है। यह चौथी बार है जब लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया गया है।