फीस बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की माँग को जेएनयू छात्र फिर से सड़क पर उतर आए हैं। सोमवार को राष्ट्रपति से मिलने जा रहे जेएनयू छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। छात्रों ने जेएनयू कैंपस से राष्ट्रपति भवन की ओर पैदल मार्च किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोकने का प्रयास किया।
जेएनयू : फीस बढ़ोतरी को लेकर राष्ट्रपति से मिलने जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज
- दिल्ली
- |
- |
- 9 Dec, 2019
फीस बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की माँग को लेकर राष्ट्रपति से मिलने जा रहे जेएनयू छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।

राष्ट्रपति भवन की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी जिससे छात्र उस ओर मार्च नहीं कर सकें। इसके बावजूद छात्रों ने मार्च किया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच झड़प होने की ख़बर आई। पुलिस ने इसी दौरान लाठी चार्ज किया। छात्रों का कहना है कि वे राष्ट्रपति भवन जाकर राम नाथ कोविंद से मिलना चाहते हैं और राष्ट्रपति से अपील करना चाहते हैं कि उनकी बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए। इस पैदल मार्च का जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन ने भी साथ दिया।