दिल्ली में राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को नगरपालिका चुनावों की तारीख़ों की घोषणा को स्थगित कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तारीख़ों की घोषणा को टालने पर बड़े आरोप लगाए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में आ गया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि यह 'केंद्र के इशारे पर' किया जा रहा है।