चुनाव आयोग ने वाराणसी के एडीएम एन. के. सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वाराणसी में कल हुई ईवीएम की घटना से चुनाव आयोग से लेकर यूपी सरकार के अधिकारी अब खुद ही विवादों में फंसते जा रहे हैं। सबसे पहले वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने स्वीकार किया कि प्रशासन से चूक हुई है। उसके बाद आज डीएम कौशलराज शर्मा ने भी चूक की बात स्वीकार की। जबकि चुनाव आयोग ने सुबह बयान दिया था कि ईवीएम को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन शाम होते-होते जब वाराणसी के दो अफसरों ने चूक की बात स्वीकार कर ली तो चुनाव आयोग को भी झेंपते हुए एक्शन लेना पड़ा। आयोग ने वाराणसी के एडीएम एन. के. सिंह को आज शाम निलंबित कर दिया है।

इसके अलावा सोनभद्र और बरेली के दो अधिकारियों को भी लापरवाही के आरोप में चुनाव ड्यूटी से हटा दिया गया है।