दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली में कथित धर्म परिवर्तन कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी को लेकर उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, विजय दशमी पर इस कथित धर्म परिवर्तन कार्यक्रम के बाद गुजरात में केजरीवाल को हिन्दू विरोधी ठहराते हुए बीजेपी ने पोस्टर चिपका दिए गए थे। गुजरात में शनिवार को केजरीवाल का दौरा था। केजरीवाल को वहां इस पर सफाई देनी पड़ी। गौतम का इस्तीफा बड़ा मुद्दा बन सकता है, क्योंकि इससे दलितों की नाराजगी बीजेपी को झेलनी पड़ सकती है। आम आदमी पार्टी एक दलित मंत्री के इस्तीफे को मुद्दा बना सकती है।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार के मंत्री का इस्तीफा
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस्तीफा दे दिया है। विजयदशमी पर दीक्षा समारोह में उनकी मौजूदगी को बीजेपी ने दिल्ली से लेकर गुजरात तक बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया। बीजेपी के उग्र प्रदर्शन के दबाव में आकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
