दिल्ली में VHP की रैली में जगद्गुरु योगेश्वर आचार्य ने मुस्लिमों को चुन-चुन के मारने के लिए लोगों को उकसाया है। आचार्य ने कहा कि उनके तो एक नहीं अनेक हैं, वो तो एक नहीं बल्कि 14 शादी करेंगे, 40 पैदा करेंगे। इनको तो चुन-चुन कर मारना है। @zoo_bear @KashifKakvi @vinodkapri pic.twitter.com/9BIFrlN110
— Shubhank Shukla (शुभांक शुक्ला ) (@Shubhank999) October 9, 2022
उनके हाथ काट दो, सिर काट दोः विहिप रैली
- देश
- |
- |
- 9 Oct, 2022
देश में नफरत के माहौल को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद की दिल्ली रैली में खुले आम एक समुदाय विशेष के लोगों की हत्या करने, उनका सिर कलम करने की बातें कही गईं। वहां दिल्ली पुलिस मौजूद थी लेकिन उसने कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है।
