महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग द्वारा उनकी पार्टी का नाम शिवसेना और चुनाव चिन्ह धनुष बाण को फ्रीज करने के बाद पहली बार एकनाथ शिंदे गुट पर हमला बोला है। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट में घमासान थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना और उसका चुनाव चिन्ह धनुष बाण को फ्रीज किए जाने के बाद पहली बार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है।