महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग द्वारा उनकी पार्टी का नाम शिवसेना और चुनाव चिन्ह धनुष बाण को फ्रीज करने के बाद पहली बार एकनाथ शिंदे गुट पर हमला बोला है। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट में घमासान थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना और उसका चुनाव चिन्ह धनुष बाण को फ्रीज किए जाने के बाद पहली बार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है।
ठाकरे ने शिंदे को 40 सिर वाला 'रावण' बताया
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

उद्धव ठाकरे ने चुनाव चिह्न और पार्टी के नाम पर रोक लगने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर पहली बार तीखा हमला बोला है। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी शिंदे का इस्तेमाल सिर्फ शिवसेना को खत्म करने के लिए कर रही है। लेकिन यही बीजेपी एक दिन शिंदे को निकाल बाहर फेंकेगी।