शिवसेना की दशहरा रैली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए थे। एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे परिवार पर सीधे तौर पर हमला नहीं किया था लेकिन शिंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे के अलावा बीजेपी के नेताओं पर ठाकरे ने जमकर निशाना साधा था। अब सांसद श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे के बयान पर एक चिट्ठी लिखी है। श्रीकांत शिंदे ने चिट्ठी में उद्धव ठाकरे से कहा है कि उन्हें उनके बारे में इस तरह के बयान देने से उनका परिवार काफी आहत है। दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने श्रीकांत शिंदे को ‘बिगड़ैल बच्चा’ कहा था और कहा था कि एकनाथ शिंदे के पोते की भी नजर अब नगरसेवक के पद पर है।