शिवसेना की दशहरा रैली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए थे। एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे परिवार पर सीधे तौर पर हमला नहीं किया था लेकिन शिंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे के अलावा बीजेपी के नेताओं पर ठाकरे ने जमकर निशाना साधा था। अब सांसद श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे के बयान पर एक चिट्ठी लिखी है। श्रीकांत शिंदे ने चिट्ठी में उद्धव ठाकरे से कहा है कि उन्हें उनके बारे में इस तरह के बयान देने से उनका परिवार काफी आहत है। दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने श्रीकांत शिंदे को ‘बिगड़ैल बच्चा’ कहा था और कहा था कि एकनाथ शिंदे के पोते की भी नजर अब नगरसेवक के पद पर है।
शिंदे के बेटे की उद्धव को चिट्ठी, आपके बयान ने मेरी माँ को रुला दिया
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 7 Oct, 2022

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे ने अब उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर क्यों कहा कि उनके बयान से शिंदे का परिवार रो पड़ा? आख़िर उद्धव ने ऐसा क्या कहा था? जानिए उन्होंने चिट्ठी में क्या लिखा।
पत्र में श्रीकांत शिंदे ने लिखा है कि ‘उद्धव जी मेरे पिता राज्य के मुख्यमंत्री हैं और मैं एक सांसद हूँ। हमारी एक दूसरे के साथ राजनीतिक दुश्मनी हो सकती है लेकिन हम सब मांस, खून और भावनाओं के साथ इंसान हैं’। आपने शिवाजी पार्क के मैदान में रैली को संबोधित करते हुए मेरे बेटे के बारे में जो बयान दिया उससे मेरी मां और मेरी पत्नी को काफी दुख हुआ है। जब मेरी मां और मेरी पत्नी ने आपका बयान मेरे बेटे के बारे में सुना तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। मेरे परिवार के लोग भी यही सोच रहे थे कि एक पूर्व मुख्यमंत्री और पिछले कुछ समय तक हमारा सबसे करीब रहने वाला राजनेता एक डेढ़ साल के बच्चे के बारे में इस तरह की बात कैसे कर सकता है।’