दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को ईडी के सातवें समन पर भी केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। ईडी उनसे दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। आप का कहना है कि जांच एजेंसी को केजरीवाल को बार-बार समन जारी करने के बजाय कोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहिए।
केजरीवाल 7वें समन पर भी पेश नहीं हुए, अब क्या करेगी ईडी?
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली की शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने सोमवार 26 फरवरी को 7वें समन पर भी पेश नहीं हुए। सभी की नजर अब ईडी के अगले कदम पर है।
