तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी से कई महीने पहले इंसुलिन लेना बंद कर दिया था और वह डायबिटीज की दवा ले रहे हैं। यह बात जेल अधिकारियों ने उस रिपोर्ट में कही है, जो एलजी वीके सक्सेना को सौंपी गई है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए थे कि केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद एलजी ने रिपोर्ट मांगी थी।
बीमार केजरीवाल की सेहत पर विवाद बढ़ा, तिहाड़ की रिपोर्ट क्या कहती है
- दिल्ली
- |
- |
- 21 Apr, 2024
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल की सेहत को लेकर तिहाड़ जेल की रिपोर्ट सामने आने के बाद विवाद और बढ़ गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने तिहाड़ के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट शनिवार को सौंपी गई। जानिए इसमें क्या कहा गया और अब पार्टी के आरोप क्या हैंः
