सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के तुरंत बाद दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल सक्रिय हो गए। अदालत के फैसले के बाद केजरीवाल ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सुप्रीम कोर्ट को शुक्रिया अदा किया। दिल्ली सरकार के उन अफसरों को चेतावनी दी जो उनकी नहीं सुन रहे हैं। केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मिलने का समय मांगा है, जो इस फैसले के बाद खामोश हैं।