दिल्ली दंगों को एक साल का वक़्त पूरा हो रहा है। ऐसे मौक़े पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने विवादित बयान दिया है। बीते साल फ़रवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और जाफ़राबाद समेत कुछ और इलाक़ों में सांप्रदायिक दंगे भड़के थे, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।