बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में युवती की मौत के मामले में नयी जानकारी सामने आई है। एक नए सीसीटीवी फुटेज से सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि हादसे के दौरान पीड़िता की दोस्त भी स्कूटी में उसके साथ थी। उसे मामूली चोटें आई हैं।
कंझावला मामला: पीड़िता के साथ स्कूटी में उसकी दोस्त भी थी
- दिल्ली
- |
- 3 Jan, 2023
दिल्ली पुलिस ने पीड़िता जिस रास्ते से गई थी, उस रास्ते के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो यह बात सामने आई कि स्कूटी में उसके साथ उसकी दोस्त भी थी। इस मामले में दर्ज एफआईआर से क्या जानकारी मिली है?

हादसे के बाद पीड़िता की दोस्त अपने घर चली गई और हैरानी की बात है कि उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं दी।
दिल्ली पुलिस ने पीड़िता जिस रास्ते से गई थी, उस रास्ते के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो यह बात सामने आई कि स्कूटी में उसके साथ उसकी दोस्त भी थी। पुलिस ने उसकी दोस्त का बयान दर्ज कर लिया है और माना जा रहा है कि अब इस मामले में कुछ और अहम जानकारी पुलिस को मिल सकती है।