अयोध्या में स्थित राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शुभकामनाएं दी हैं। आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल को पत्र लिखकर कहा है कि आपकी यात्रा मंगलमय हो, पूरी हो और जो लक्ष्य आप लेकर चल रहे हैं उसमें आपको सफलता मिले। बता दें कि 9 दिनों के ब्रेक के बाद भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को फिर से शुरू हुई है।