नए साल के मौके पर बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई एक घटना ने लोगों को डरा दिया है। एक कार में बैठे कुछ रईसजादों ने 20 साल की एक युवती को अपनी कार से 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटा। इसमें युवती की दर्दनाक मौत हो गई। उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।