नए साल के मौके पर बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई एक घटना ने लोगों को डरा दिया है। एक कार में बैठे कुछ रईसजादों ने 20 साल की एक युवती को अपनी कार से 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटा। इसमें युवती की दर्दनाक मौत हो गई। उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कंझावला मामला: थाने के बाहर प्रदर्शन, कड़ी कार्रवाई की मांग
- दिल्ली
- |
- 2 Jan, 2023
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पूछा है कि दिल्ली पुलिस किस आधार पर कह रही है कि युवती से रेप नहीं हुआ। उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस कंझावला कांड को हिट एंड रन केस कहना बंद करे।

इस मामले में आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल के आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया है।