यूपी के स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट 4 जनवरी को सुनवाई करेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते यूपी सरकार को आदेश दिया था कि वो बिना ओबीसी आरक्षण लागू किए स्थानीय निकाय चुनाव कराए। यूपी सरकार ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में पिछले हफ्ते ही एक एसएलपी के जरिए चुनौती दे दी थी।