कंझावला केस में बुधवार को अंजलि की मां ने अंजलि की दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए। अंजलि की मां रेखा ने कहा है कि खुद को अंजलि की दोस्त बताने वाली निधि गलतबयानी कर रही है। निधि सभी गलत बातें कह रही है। अगर निधि मेरी बेटी की सहेली थी, तो उसे अकेला कैसे छोड़ गई? यह सोची समझी साजिश है। इसमें निधि शामिल हो सकती हैं। जांच होनी चाहिए और पांच लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। अंजलि की मां रेखा ने यह बात बुधवार 4 जनवरी को न्यूज एजेंसी एएनआई से कही।