उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिनों के दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं जहां पर वह उत्तर प्रदेश में अगले महीने होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के सिलसिले में देश के बड़े व्यापारियों, फिल्म जगत के लोगों और बड़े उद्यमियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने पहले दिन प्रवासी उत्तर भारतीयों से संवाद किया और उन्हें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के लिए न्योता दिया। योगी ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनी है यूपी से माफिया राज और गुंडाराज ख़त्म हो गया है। इसलिए वह धर्म के राज्य से अर्थ के राज्य में लोगों से मिलने आए हैं। वहीं शिवसेना ने योगी के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि योगी जी को गुजरात जाना चाहिए क्योंकि पहले ही महाराष्ट्र से बड़ी इंडस्ट्री गुजरात शिफ्ट हो गई हैं।