बाहरी दिल्ली के कंझावला में हुए अंजलि की मौत की घटना के मामले में उसकी दोस्त निधि को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। निधि को दिसंबर, 2020 में आगरा में ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है और इस मामले में वह जमानत पर है। बता दें कि 1 जनवरी को तड़के जब अंजलि कार दुर्घटना का शिकार हुई थी तो निधि उसके साथ स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी थी।
कंझावला मामला: ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है निधि
- दिल्ली
- |
- 7 Jan, 2023
निधि को तेलंगाना से गांजा लाते वक्त आगरा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले में दो अन्य लोगों समीर और रवि को भी गिरफ्तार किया गया था।

निधि को तेलंगाना से गांजा लाते वक्त आगरा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था और वह जेल में रही थी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले में दो अन्य लोगों समीर और रवि को भी गिरफ्तार किया गया था।
इधर, अंजलि की मौत के मामले में पुलिस लगातार निधि से पूछताछ कर रही है क्योंकि इस मामले में निधि ही एक चश्मदीद गवाह है और वही पुलिस को अहम सुबूत दे सकती है।