बॉलीवुड के मशहूर दिवंगत अभिनेता इरफान खान का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले इस दिग्गज अभिनेता ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था। आज अगर इरफान खान जिंदा होते तो अपने फैन्स के बीच अपना 55वां जन्मदिन मना रहे होते। इरफान खान ने कमर्शल सिनेमा में खूब नाम कमाया लेकिन उनके दिल की पहली पसंद हमेशा आर्ट सिनेमा ही रहा।