बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई अंजलि की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि इस हादसे में जिस आरोपी के बारे में बताया गया था कि वह कार चला रहा था, उस वक्त वह कार में था ही नहीं और अपने घर पर था। इस शख्स का नाम दीपक खन्ना है।
कंझावला मामला: खुलासा- दीपक नहीं चला रहा था कार, वह घर पर था
- दिल्ली
- |
- 6 Jan, 2023
पुलिस ने साफ किया है कि इस कार को अमित खन्ना चला रहा था ना कि उसका रिश्तेदार दीपक। जबकि इससे पहले पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कहा था कि कार को दीपक चला रहा था। पुलिस के मुताबिक दीपक खन्ना के फोन की लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड से पता चलता है कि घटना वाले दिन वह दिन भर घर पर था।

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दीपक खन्ना से उसके चचेरे भाई और दोस्तों ने कहा था कि वह पुलिस को यह बताए कि वह हादसे के वक्त उनके साथ था। और ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि कार में मौजूद किसी भी अभियुक्त के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और दीपक के पास ड्राइविंग लाइसेंस था।
इस मामले की बेहद बारीकी से जांच कर रही पुलिस ने पाया है कि दीपक खन्ना के फोन की लोकेशन इस मामले के चार अन्य अभियुक्तों के फोन की लोकेशन से अलग थी। पुलिस के मुताबिक दीपक खन्ना के फोन की लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड से पता चलता है कि घटना वाले दिन वह दिन भर घर पर था।