आख़िरकार दिल्ली पुलिस ने मान लिया कि जेएनयू में गुंडागर्दी के दौरान दिखी नक़ाबपोश लड़की कोमल शर्मा ही है। इससे पहले ‘ऑल्ट न्यूज़’ और ‘इंडिया टुडे’ ने दावा किया था कि इस लड़की का नाम कोमल शर्मा है और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कार्यकर्ता है। हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर जोरदार ढंग से वायरल हुई फ़ोटो में कोमल शर्मा चेक शर्ट पहनी दिखी थी और उसने हल्के नीले रंग के स्कॉर्फ़ से मुंह ढका हुआ था। कोमल के हाथों में डंडा भी था। कोमल दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज की छात्रा है।
जेएनयू: नक़ाबपोश लड़की कोमल ही है: दिल्ली पुलिस; हमारी कार्यकर्ता है: एबीवीपी
- दिल्ली
- |
- 15 Jan, 2020
आख़िरकार दिल्ली पुलिस ने मान लिया कि जेएनयू में गुंडागर्दी के दौरान दिखी नक़ाबपोश लड़की कोमल शर्मा ही है।

वायरल वीडियो और फ़ोटो में कोमल को दो अन्य छात्रों के साथ जेएनयू के छात्रों को धमकाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि वह कोमल शर्मा और ‘इंडिया टुडे’ के स्टिंग ऑपरेशन में दिखे अक्षत अवस्थी और रोहित शाह को नोटिस भेज चुकी है। पुलिस का कहना है कि वह इन तीनों की तलाश में जुटी है और इनके फ़ोन स्विच ऑफ़ हैं।