नॉन वेज खाने को लेकर जेएनयू में हुई हिंसा के मामले में कावेरी हॉस्टल की ओर से बयान आया है। कावेरी हॉस्टल की मेस के सचिव ने कहा है कि एबीवीपी के मुताबिक़, 7 दिन पहले यह फैसला हुआ था कि रामनवमी के दिन नॉन वेज खाना नहीं पकाया जाएगा।
लेकिन इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया था। सचिव ने कहा है कि एबीवीपी का यह बयान कि छात्रों ने कहा था कि उन्हें नॉन वेज खाना नहीं चाहिए, यह पूरी तरह झूठ है।
जेएनयू मीट विवाद: कॉवेरी हॉस्टल ने कहा- झूठ बोल रही एबीवीपी
- दिल्ली
- |
- 11 Apr, 2022
कावेरी हॉस्टल यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मीट की सप्लाई करने वाले को धमकाया और उनका चिकन वापस भेज दिया।

उन्होंने कहा कि मेस के वार्डन ने नॉन वेज खाना नहीं पकाए जाने को लेकर 9 अप्रैल को एक मैसेज भेजा था लेकिन जब हमने लिखित में इसका आदेश मांगा तो दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं आया।