नॉन वेज खाने को लेकर जेएनयू में हुई हिंसा के मामले में कावेरी हॉस्टल की ओर से बयान आया है। कावेरी हॉस्टल की मेस के सचिव ने कहा है कि एबीवीपी के मुताबिक़, 7 दिन पहले यह फैसला हुआ था कि रामनवमी के दिन नॉन वेज खाना नहीं पकाया जाएगा।

लेकिन इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया था। सचिव ने कहा है कि एबीवीपी का यह बयान कि छात्रों ने कहा था कि उन्हें नॉन वेज खाना नहीं चाहिए, यह पूरी तरह झूठ है।