मध्य प्रदेश के खरगोन में साम्प्रदायिक हिंसा के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार बताकर सरकार ने आज बड़ी कार्रवाई की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह कहा था कि सरकार दंगाइयों से नुकसान की वसूली की जाएगी। इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिन घरों से पत्थर चले हैं, उन्हें पत्थर के ढेर में बदल दिया जाएगा। इन बयानों के कुछ ही देर बाद 5 बुलडोजर खरगोन के एक सिनेमा हॉल के पास मुस्लिम घरों और उनकी दुकानों को गिराने पहुंच गए। करीब 50 घरों को गिराने के लिए पहचान की गई है।