पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में व्यक्तिगत पेशी से सोमवार को छूट मिल गई। उनकी अर्जी को विशेष अदालत लाहौर के केंद्रीय जज एजाज हसन अवान ने सोमवार को स्वीकार कर लिया। जांच एजेंसी के अधिकारी आज अदालत में भी पेश नहीं हुए।


पीएमएल-एन नेता की ओर से प्रस्तुत आवेदन में आज के नेशनल असेंबली सत्र के कारण छूट की मांग की गई थी, जिसमें वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे और बाद में चुन भी लिए गए। 


अदालत ने कथित तौर पर 25 अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शहबाज और उनके बेटे हमजा शहबाज को आरोपित करने के लिए 11 अप्रैल की तारीख तय की थी।