loader
शहबाज शरीफ पीएम चुने जाने के बाद रविवार को पाकिस्तानी सदन को संबोधित करते हुए

मनी लॉन्ड्रिंग केस में शहबाज शरीफ को पेशी से छूट, जमानत बढ़ी

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में व्यक्तिगत पेशी से सोमवार को छूट मिल गई। उनकी अर्जी को विशेष अदालत लाहौर के केंद्रीय जज एजाज हसन अवान ने सोमवार को स्वीकार कर लिया। जांच एजेंसी के अधिकारी आज अदालत में भी पेश नहीं हुए।पीएमएल-एन नेता की ओर से प्रस्तुत आवेदन में आज के नेशनल असेंबली सत्र के कारण छूट की मांग की गई थी, जिसमें वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे और बाद में चुन भी लिए गए। 

अदालत ने कथित तौर पर 25 अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शहबाज और उनके बेटे हमजा शहबाज को आरोपित करने के लिए 11 अप्रैल की तारीख तय की थी।

ताजा ख़बरें
खास बात ये है कि फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) की सरकारी टीम भी उक्त आवेदन पर बहस के लिए अदालत में पेश नहीं हुई। अदालत ने मामले को 27 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया और पीएमएल-एन नेताओं की अंतरिम जमानत बढ़ा दी।इससे पहले की कार्यवाही में अदालत ने शहबाज को अदालत के सामने व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की एफआईए की याचिका को खारिज कर दिया था। उस समय अदालत ने शहबाज को व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की अर्जी भी स्वीकार कर ली थी।  
गौरतलब है कि उस समय की अदालत ने एफआईए के उस आवेदन को भी खारिज कर दिया था जिसमें शहबाज की जमानत रद्द करने की मांग इस आधार पर की गई थी कि ऐसा कोई कानून प्रावधान उपलब्ध नहीं है जो किसी आरोपी को जमानत के स्तर पर अदालत से अनुपस्थित रहने की छूट देता हो।
जमानत रद्द करने का आवेदन एफआईए के प्रतिनिधियों ने एक विशेष केंद्रीय अदालत के जज के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें कहा गया था कि शहबाज कई बार इस अदालत से अनुपस्थित रहे। कभी उनकी बीमारी के कारण, कभी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण, जो बिल्कुल उचित नहीं है। कानून सभी के लिए समान है। कानून का मजाक नहीं बनाया जाए।25 मार्च को, आरोपी अदालत से अनुपस्थित रहा, उसकी ओर से उपस्थिति के लिए आवेदन दिया गया था और इस अदालत ने जमानत की कार्यवाही में अभियुक्त की उपस्थिति से छूट देने की कृपा की थी।

दुनिया से और खबरें
एफआईए ने अदालत से प्रार्थना की कि उक्त आदेश को वापस लिया जाए और जमानत खारिज की जाए। याचिकाकर्ता शहबाज और उनके बेटे हमजा ने अपनी गिरफ्तारी से पहले की जमानत में दलील दी थी कि एफआईए के बयान का वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें केवल उन्हें अपमानित करने के लिए एक जाली मामले में फंसाया गया था। उन पर लगाए गए आरोप काफी झूठे और गलत हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें