5 जनवरी, 2020 को दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा के मामले में अभी तक किसी भी शख़्स की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को यह जवाब संसद में दिया गया है।
जेएनयू हिंसा: केंद्र ने कहा- डेढ़ साल बाद भी नहीं हुआ कोई गिरफ़्तार
- दिल्ली
- |
- 3 Aug, 2021
5 जनवरी को सैकड़ों की संख्या में नक़ाबपोश जेएनयू में घुसे थे, उन्होंने तीन घंटे तक कोहराम मचाया था, छात्र-छात्राओं और टीचर्स को पीटा था।

5 जनवरी को सैकड़ों की संख्या में नक़ाबपोश जेएनयू में घुसे थे, उन्होंने तीन घंटे तक कोहराम मचाया था, छात्र-छात्राओं और टीचर्स को पीटा था लेकिन इसके डेढ़ साल बाद भी इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी न होने का बयान हर उस शख़्स को शर्मसार करता है, जिसने इस हिंसा को या तो अपने सामने होते देखा या सोशल मीडिया पर वायरल हुए इसके फ़ोटो-वीडियो देखे।
इस हिंसा में 36 लोग घायल हुए थे। इनमें टीचर्स और छात्र-छात्राएं शामिल थे। जेएनयूएसयू की पूर्व अध्यक्ष आइशी घोष भी बुरी तरह घायल हुई थीं।