उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि योगी को कम्प्यूटर चलाना नहीं आता, ठोकना आता है। इस पर बीजेपी सांसद ने कहा, “अखिलेश यादव को समझा दो कि योगी को ठोकना आता है तो थोड़ा बच कर रहें, कहीं तुम्हारा नंबर न आ जाए।”