जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने आरोप लगाया है कि सरकार ने आतंकवादियों का साथ देने के अभियुक्त देविंदर सिंह को जान बूझ कर छोड़ दिया है जबकि कश्मीरियों को तब तक दोषी माना जाता है जब वे ख़ुद को निर्दोष साबित न कर दें।
महबूबा : हिज़बुल का साथ देने वाले देविंदर सिंह को जानबूझ कर छोड़ दिया सरकार ने
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 3 Aug, 2021
हिज़बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के साथ पकड़े गए तत्कालीन पुलिस सुपरिटेंडेंट देविंदर सिंह को नौकरी से तो बर्खास्त कर दिया गया, लेकिन उनके ख़िलाफ़ चल रही जाँच रोक दी गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट देविंदर सिंह जनवरी 2020 में हिज़बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ पकड़े गए थे।
उन पर आरोप लगा था कि इन आतंकवादियों को शोपियां से अपने घर जम्मू ले गए थे और अपने घर पर रात भर टिकाया था।