देश की राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने विश्वविद्यालय परिसर में धरना देने पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाने, किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल पाए जाने 50,000 रुपये तक का जुर्माना और उनके निष्कासन किए जाने संबंधि नए नियमों को आलोचना के बाद वापस ले लिया है।
जेएनयू: धरना-प्रदर्शन करने पर जुर्माने वाला नियम वापस
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
जेएनयू की वाइस चांसलर शांतिश्री डी. पंडित ने कहा कि मैं एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की वजह से हुबली में हूं और मुझे इस तरह के किसी भी सर्कुलर की जानकारी नहीं थी।
