नागरिकता क़ानून के विरोध में रविवार को हिंसा करने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ़्तार किया है, लेकिन इसमें से कोई भी जामिया मिल्लिया इसलामिया का छात्र नहीं है। पुलिस ने कहा है कि सभी गिरफ़्तार लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। रविवार को दक्षिणी दिल्ली के न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी, आँसू गैस के गोले छोड़े गए थे, गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई थी और कई बसों और दूसरे वाहनों में आग लगा दी गई थी। इसमें कई छात्र घायल हो गए थे। प्रदर्शन करने वालों में छात्रों के साथ ही आम लोग भी शामिल थे।