बीजेपी को दिल्ली में जीत के लिये जिस वर्ग से सबसे ज़्यादा आस थी, एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि उस वर्ग से भी उसे बहुत ज़्यादा समर्थन नहीं मिला है। पार्टी को पूर्वांचली समुदाय के ज़्यादातर वोट मिलने की उम्मीद थी क्योंकि उसने प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोज तिवारी का चयन पूर्वांचलियों के वोट हासिल करने की रणनीति के तहत किया था। लेकिन इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया का एग्जिट पोल बताता है कि पूर्वांचलियों ने आम आदमी पार्टी (आप) को बीजेपी से ज़्यादा वोट दिये हैं।