आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती से पहले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि वोटिंग मशीनों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा, ‘बाबरपुर विधानसभा में सरस्वती विद्या निकेतन में एक स्कूल में एक कर्मचारी के पास ईवीएम मिली है। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वह कोई सही उत्तर नहीं दे पाये। यह ईवीएम अनधिकृत रूप से उनके पास थी। पूछने पर कर्मचारी ने कहा कि यह रिजर्व ईवीएम थी।’ संजय सिंह ने सवाल उठाया कि सारी ईवीएम चली गयीं तो कर्मचारी के पास यह ईवीएम कैसे रह गयी। उन्होंने कहा कि इस तरह की एक घटना विश्वास नगर में भी हुई है।