दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के आँकड़े के आने में देरी होने का चुनाव आयोग ने बचाव किया और आख़िकार फ़ाइनल वोटिंग प्रतिशत जारी किया। मतदान ख़त्म होने के क़रीब 24 घंटे बाद आयोग ने कहा कि कुल मिलाकर 62.59 फ़ीसदी मतदान हुआ। चुनाव ख़त्म होने पर आयोग ने शनिवार को प्रोविज़नल आँकड़े 57 फ़ीसदी बताए थे। फ़ाइनल आँकड़े आने में देरी पर कई सवाल खड़े होने और छेड़छाड़ के आरोपों को भी आयोग ने खारिज कर दिया।