दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के आँकड़े के आने में देरी होने का चुनाव आयोग ने बचाव किया और आख़िकार फ़ाइनल वोटिंग प्रतिशत जारी किया। मतदान ख़त्म होने के क़रीब 24 घंटे बाद आयोग ने कहा कि कुल मिलाकर 62.59 फ़ीसदी मतदान हुआ। चुनाव ख़त्म होने पर आयोग ने शनिवार को प्रोविज़नल आँकड़े 57 फ़ीसदी बताए थे। फ़ाइनल आँकड़े आने में देरी पर कई सवाल खड़े होने और छेड़छाड़ के आरोपों को भी आयोग ने खारिज कर दिया।
मतदान के आँकड़े में देरी का चुनाव आयोग ने किया बचाव, 'आप' के आरोपों को नकारा
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के आँकड़े के आने में देरी होने का चुनाव आयोग ने बचाव किया और आख़िकार फ़ाइनल वोटिंग प्रतिशत जारी किया।

चुनाव आयोग ने प्रक्रिया पूरी होने में समय लगने की बात की और कहा कि आँकड़े बिल्कुल सही समय पर आए हैं। आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा है, 'एक प्रक्रिया है, और जब यह पूरी होती है तब आप लोगों के साथ इसे साझा किया जाता है। आँकड़े को रात भर मिलाया जाता है और रिटर्निंग ऑफ़िस व्यस्त थे।'