प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात दंगों को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री के लिए चर्चा में रहे बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालय पर आयकर विभाग ने सर्वे किया। एक रिपोर्ट के अनुसार सर्वेक्षण कम से कम कल तक जारी रहेगा और अधिकारियों के कार्यालयों में पूरी रात तलाशी लेने की संभावना है। आयकर विभाग ने कहा है कि यह सर्वे इसलिए किया गया कि कुछ नियमों का उल्लंघन किया गया है और ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों के तहत अनुपालन नहीं किया गया। पहले मीडिया रिपोर्टों में इनकम टैक्स के सूत्रों के हवाले से भी कहा गया, 'हमारे अधिकारी अकाउंट बुक चेक करने गए हैं, ये तलाशी नहीं है।' सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कार्यालय के कर्मचारियों के फोन बाहर जमा करवा लिए गए, सिस्टम कब्जे में ले लिए गए हैं और ऑफिस से किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। कार्रवाई पर बीबीसी ने एक बयान में कहा, 'आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी।'