लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग कांग्रेस के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई कर सकती है। अब खबर आ रही है कि आयकर विभाग कांग्रेस से 523.86 करोड़ रुपये वसूल सकता है। 2014 से 2021 के बीच हुए इस लेनदेन का कांग्रेस ने आयकर विभाग को कोई हिसाब नहीं दिया है। 

इससे पहले भी आयकर विभाग ने कांग्रेस के बैंक खाते से 135 करोड़ रुपये निकाले थे। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट कहती है कि अब से तीन सप्ताह बाद लोकसभा चुनाव होने हैं।