दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक तलाशी अभियान के दौरान दिल्ली के सीमापुरी में एक घर में आईईडी यानी इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस मिला है। यह एक बैग में रखा हुआ था। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी की एक टीम मौक़े पर पहुँची। पिछले महीने गाजीपुर में मिले आरडीएक्स के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा था और इसी दौरान यह विस्फोटक मिला।
दिल्ली: सीमापुरी के एक घर में आईईडी मिला
- दिल्ली
- |
- 17 Feb, 2022
दिल्ली के सीमापुरी में क्या आईईडी से बड़े विस्फोट की साज़िश थी? जानिए, दिल्ली पुलिस ने आईईडी मिलने को लेकर क्या कहा है।

तलाशी लेने के लिए ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम सीमापुरी स्थित उस घर में पहुँची। तलाशी के दौरान बैग में एक संदिग्ध सीलबंद पैक मिला। एनएसजी की टीम को बुलाया गया तो बैग में आईईडी होने की पुष्टि हुई।