दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक तलाशी अभियान के दौरान दिल्ली के सीमापुरी में एक घर में आईईडी यानी इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस मिला है। यह एक बैग में रखा हुआ था। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी की एक टीम मौक़े पर पहुँची। पिछले महीने गाजीपुर में मिले आरडीएक्स के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा था और इसी दौरान यह विस्फोटक मिला।