दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक तलाशी अभियान के दौरान दिल्ली के सीमापुरी में एक घर में आईईडी यानी इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस मिला है। यह एक बैग में रखा हुआ था। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी की एक टीम मौक़े पर पहुँची। पिछले महीने गाजीपुर में मिले आरडीएक्स के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा था और इसी दौरान यह विस्फोटक मिला।
तलाशी लेने के लिए ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम सीमापुरी स्थित उस घर में पहुँची। तलाशी के दौरान बैग में एक संदिग्ध सीलबंद पैक मिला। एनएसजी की टीम को बुलाया गया तो बैग में आईईडी होने की पुष्टि हुई।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार अपार्टमेंट का मालिक कासिम नाम का एक ठेकेदार है जिसके पिता का हाल ही में निधन हो गया था। कासिम ने मकान को तीन-चार युवकों को किराए पर दिया था जो अब भाग गए हैं। किराएदार इस मामले में संदिग्ध हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि एक स्थानी निवासी ताहिर सिद्दीकी ने कहा कि घर में तीन या चार लड़के किरायेदार के रूप में रह रहे थे। उन्होंने दावा किया कि पुलिस को घर में बम मिला है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई संदिग्ध फोन कॉल को इंटरसेप्ट किया था यानी पकड़ा था, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौक़े पर उस घर में पहुँचे।
दिल्ली पुलिस को शक था कि घर के किराएदारों का गाजीपुर आरडीएक्स मामले से संबंध है। पुलिस ने मौक़े पर छापेमारी की। किराएदार तो भाग गए थे लेकिन एक बैग मिला जिसमें उन्हें कुछ संदिग्ध मिला।
बता दें कि 14 जनवरी को गाजीपुर फ्लावर मार्केट में एक लावारिस बैग से एक आईईडी डिवाइस बरामद किया गया था। लगभग 1.5 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री मिली थी जिससे भारी नुक़सान किया जा सकता था। तब दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को बुलाया गया था। एनएसजी ने आईईडी को बेअसर करने के लिए एक नियंत्रित विस्फोट किया था।
अपनी राय बतायें