कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर उनके कथित खालिस्तानी समर्थक आरोप पर सीधा हमला बोला और केजरीवाल से हां या ना में जवाब मांगा।
राहुल ने केजरीवाल से कुमार विश्वास के आरोप पर हां या ना में जवाब मांगा, कवि बयान पर कायम
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी केजरीवाल पर लगे कथित खालिस्तान समर्थक होने के आऱोपों पर दिल्ली के सीएम से हां या नाम में जवाब मांगा है।

राहुल गांधी ने आज पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की स्थापना कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर की थी। विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाया। मैं केजरीवाल से पूछ रहा हूं कि वो इस सवाल का जवाब हां या ना में दें कि कुमार विश्वास सच बोल रहा है या झूठ बोल रहा है। जानते हैं वो जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि कुमार विश्वास सच बोल रहा है।