दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके के एक घर में बैग से आईईडी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। यह आईईडी 3 किलोग्राम का था और इस मामले में पुलिस घर के मालिक और प्रॉपर्टी डीलर से पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घर में रह रहे संदिग्ध लोगों ने किराए पर फ्लैट लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था और इस घर के मालिक ने मकान किराए पर देने से पहले पुलिस का वैरिफिकेशन भी नहीं कराया था।
सीमापुरी आईईडी: फर्जी कागजों के जरिए संदिग्धों ने लिया था फ्लैट
- दिल्ली
- |
- 18 Feb, 2022
पुलिस का कहना है कि इस मामले में फरार लोग किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं या किसी संगठन की स्लीपर सेल के सदस्य भी हो सकते हैं।

इस घर के मालिक का नाम कासिम है। उसने अपने घर की दूसरी मंजिल को शकील नाम के प्रॉपर्टी डीलर के जरिए किराए पर दिया था।