डिज़्नी हॉटस्टार पर यामी गौतम की फ़िल्म का नाम ए थर्सडे की जगह अगर ज़ख़्मी औरत होता तो शायद फ़िल्म के लिए बेहतर होता। हालाँकि इसी नाम से डिम्पल कपाड़िया की एक फ़िल्म पहले आ चुकी है और यामी गौतम की फ़िल्म का अंत भी ठेठ मसाला सिनेमा के उसी फॉर्मूलावादी ढर्रे पर होता है लेकिन कम से कम शीर्षक, कहानी और ट्रीटमेंट के आधार पर नसीरुद्दीन शाह की चर्चित फिल्म ए वेडनसडे से तुलना से बच जाते।