प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में प्रचार के अंतिम दौर में जिस तरह सक्रिय हुए, वह उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कहानी का एक बहुत दिलचस्प पहलू है। चुनाव बीच छिड़े यूक्रेन युद्ध की तसवीरें दिन-रात दिखा रहे राष्ट्रीय मीडिया ने अचानक अपने कैमरे मोदी जी के इस प्रचार युद्ध की ओर तान दिये।
कैमरे अचानक प्रधानमंत्री के 'प्रचार युद्ध' की तरफ़ क्यों तन गए?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 6 Mar, 2022

राष्ट्रीय मीडिया के कैमरे अब तक यूक्रेन युद्ध पर तने हुए थे, लेकिन शनिवार को एकाएक ये कैमरे वाराणसी में तन गए। रैलियाँ तो कई पार्टियों की थीं, लेकिन कैमरे एक जगह क्यों टीके रहे?
भव्य रोड शो, चुनावी सभाएँ, काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा, प्रधानमंत्री का डमरू बजाना और पप्पू की अड़ी पर जाकर कुल्हड़ में चाय पीने की उनकी छवियाँ कुल मिलाकर मीडिया प्रबंधन का ही हिस्सा हैं।