पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में स्थित फल मार्केट में शुक्रवार को एक संदिग्ध बैग मिला। सूचना पर दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दस्ते को बैग से आईईडी मिला जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस ने आसपास के इलाके को पूरी तरह खाली करा लिया।
दिल्ली: गाजीपुर में संदिग्ध बैग से मिला आईईडी
- दिल्ली
- |
- 14 Jan, 2022
बम निरोधक दस्ते को बैग से आईईडी मिला है जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस ने आसपास के इलाके को पूरी तरह खाली करा लिया है।

दिल्ली पुलिस के कई आला अफसर काफी देर तक मौके पर मौजूद रहे। 26 जनवरी से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख़्त है। ऐसे में पुलिस पता लगा रही है कि यह बम यहां किसने और किस मक़सद से रखा था।