उत्तर प्रदेश के कानपुर में वोट मांगने का बीजेपी विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि एक शख्स अपने घर के अहाते में स्नान कर रहा है। उसने चेहरे पर साबुन लगाया है और इसी बीच विधायक वोट मांगने आ जाते हैं। विधायक उस शख्स को पर्चा पकड़ाते हैं और पूछते हैं कि राशन कार्ड वगैरह है?
विधायक के 9 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहे विधायक का नाम सुरेंद्र मैथानी है। अरविंद चौहान नाम के यूज़र ने ट्विटर पर ट्वीट किया है, 'बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने स्नान कर रहे एक युवक को वोट देने के लिए कहा। यह मजेदार घटना कानपुर के गोविंदनगर निर्वाचन क्षेत्र में उनके चुनाव प्रचार के दौरान रिकॉर्ड हो गई।'
#BJP #MLA Surendra Maithani asked a youth taking bath to vote for him. The hilarious incident was captured during his election campaign in Govindnagar constituency of Kanpur.
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) January 13, 2022
#UPElections2022 pic.twitter.com/zF9jjKvCSw
इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा चुनाव में चुनावी रैलियों और सभाओं पर प्रतिबंध है। चुनाव आयोग ने पाँच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तो घोषणा कर दी, लेकिन इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ही कई तरह के कड़े प्रतिबंध भी लगाए हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, पदयात्रा और चुनावी कार्यक्रम आदि नहीं हो सकेंगे। उसके बाद चुनाव आयोग हालात की समीक्षा करेगा।
हालाँकि, आयोग ने डोर-टू-डोर अभियान की अनुमति दी है। इसमें टीमों में लोगों की संख्या सीमित की गई है। आयोग ने कहा है कि डोर-टू-डोर अभियान में प्रत्येक टीम में केवल पांच लोग शामिल हो सकते हैं।
चुनाव आयोग के इस फ़ैसले के मद्देनज़र ही विधायक डोर टू डोर अभियान कर रहे हैं। कानपुर के बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी अपनी विधानसभा सीट पर प्रचार का यही तरीका अपनाया। उन्होंने खुद ही इसकी तसवीरों को ट्वीट किया है।
👉#विधानसभा क्षेत्र में #माता #सुशीला #देवी जी जोकि #हार्ट की #मरीज है।मैं उनके घर जाकर उनका #हालचाल लिया एवं उनको अपना #मोबाइल नंबर दिया और उनको कहा कि कैसा भी #इलाज हो,कितना भी महंगा हो।
— Surendra Maithani (@SurendraMaithan) January 13, 2022
👉#योगी_जी की कृपा से मैं वह सारा इलाज निशुल्क करा कर दूंगा बिल्कुल परेशान ना होना pic.twitter.com/7haSPKpqgM
एक पत्रकार आलोक पांडे ने ट्वीट किया है, 'कानपुर में बीजेपी विधायक डोर टू डोर अभियान के तहत नहा रहे एक व्यक्ति के घर में घुसे, उनसे पूछा- कॉलोनी (घर) हो गई, राशन कार्ड है? शख्स बोला- हां हां ; हंस सब है।'
A @BJP4UP MLA in Kanpur on a door to door campaign walks into the home of a man taking a bath , asks him - colony(house) ho gayi , ration card hai ? Man - haan haan haan ; haan sab hai 🤣 pic.twitter.com/ezZntatZYM
— Alok Pandey (@alok_pandey) January 14, 2022
अपनी राय बतायें