नागरिकता क़ानून को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह दिल्ली के सभी भाईयों और बहनों से अपील करते हैं कि वे शांति और भाईचारा बनाये रखें। उन्होंने कहा कि यह बेहद ज़रूरी है कि जल्द से जल्द शांति बहाली की जाये।