जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया आज सुबह दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों के हमले में मारा गया। यह घटना तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 9 में हुई। यह घटना दिल्ली में चल रहे गैंग वॉर का नतीजा है।
एएनआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान को गैंगस्टर योगेश टुंडा, दीपक तीतर और उसके सहयोगियों ने कड़ी सुरक्षा वाली जेल में कथित तौर पर लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मार डाला। जेल सूत्रों के मुताबिक टिल्लू बैरक नंबर 9 में था, जबकि योगेश टुंडा और दीपक तीतर बैरक नंबर 8 में थे। योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने अपने साथियों के साथ जेल की दीवार में लगी लोहे की ग्रिल को उखाड़ दिया और बैरक नंबर 9 में घुस गए। आरोप है कि वहां उन्होंने लोहे की रॉड से टिल्लू को पीट-पीट कर मार डाला।
ताजा ख़बरें
पुलिस ने कहा कि उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हमले में एक अन्य कैदी रोहित भी घायल हो गया। वह अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
एएनआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि टिल्लू 2021 रोहिणी कोर्ट शूटआउट का मुख्य साजिशकर्ता था जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था। वकील की ड्रेस में टिल्लू गिरोह के दो सदस्यों ने 24 सितंबर, 2021 को रोहिणी अदालत के अंदर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों मारे गए थे।
पुलिस ने बताया था कि वकीलों की ड्रेस में दो लोगों ने अदालत के अंदर जितेंद्र गोगी पर गोलियां चलाईं. तभी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उन दो हमलावरों को मार गिराया। हालांकि उस समय इसे गैंगवार नहीं बताया गया था।
वो शूटिंग जितेंदर गोगी के गिरोह और टिल्लू गिरोह के बीच वर्षों की प्रतिद्वंद्विता का नतीजा थी।
पुलिस ने कहा कि जितेंद्र गोगी को मारने की हिदायत टिल्लू ताजपुरिया ने फोन पर दी थी।
अपनी राय बतायें