एम्स यानी ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में मेडिसिन विभाग के पूर्व प्रमुख डॉक्टर जितेंद्रनाथ पांडेय का कोरोना बीमारी की वजह से शुक्रवार को निधन हो गया। वह 78 साल के थे। वह अस्पताल में पल्मोनोलॉजी विभाग के निदेशक थे, जो हफ्तों से कोरोना वायरस रोगियों का इलाज कर रहा है।
एम्स में मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर जे एन पांडेय का कोरोना से निधन
- दिल्ली
- |
- |
- 24 May, 2020
एम्स यानी ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में मेडिसिन विभाग के पूर्व प्रमुख डॉक्टर जितेंद्रनाथ पांडेय का कोरोना बीमारी की वजह से शुक्रवार को निधन हो गया।

डॉ. पांडेय और उनकी पत्नी को हल्के लक्षण दिखने पर जाँच की गई थी और मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एम्स के निदेशक रंदीप गुलेरिया ने कहा कि वे होम आइसोलेशन में थे और उनकी स्थिति में सुधार हो रही थी। उन्होंने कहा कि वह खाना खाकर सोने गए थे और उनका निधन हो गया, शायद उन्हें दिल का दौरा पड़ा होगा।