जामिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने दावा किया है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार की देर रात फिर से फ़ायरिंग हुई है। कमेटी ने कहा है कि जामिया में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के दौरान हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया। अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने कहा है कि पुलिस शिकायत के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर रही है और मामले की जांच जारी है। घटना के बाद रविवार रात को 12.20 बजे दक्षिण-पूर्व जिले के सभी एसएचओ और स्टाफ़ को मौक़े पर पहुंचने के लिये कहा गया। घटना के बाद जामिया के छात्रों ने जमकर नारेबाज़ी की।